पतंग लूटने के जुनून ने ले ली 12 वर्ष के बच्चे की जान।
पतंग लूटने के जुनून ने ले ली 12 वर्ष बच्चों की जान। मकराना ईदगाह रोड स्थित एक गटटे के ऊपर लगी हुई ट्रांसफार्म की डीपी पर एक बच्चा पतंग लूटने के लिए दीवार के सारे पतंग लेने चढ़ा जेसे वह चढ़ा तो 11000 की लाइन ने बच्चे को अपनी और खींच लिया और उसे बच्चों की उसी स्थान पर मृत्यु हो गई। मोहल्ले वासियों ने उसे तारो से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन। लेकिन वह असफल रहे। ऑनस्पॉट मृत्यु हो गई। उसके बाद मोहल्ले वासियों ने एंबुलेंस 108 को फोन करके बुलाया और मकराना पुलिस थाने को इस संबंध मे जानकारी उपलब्ध कराई।