logo

भिंड जिले की ग्राम पंचायत भारौली कला नहीं थम रहा भ्रष्टाचार, सरपंच के द्वारा कराए जा रहे मनमाने ढंग से कार्य, एक साल के रिपोर्ट कार्ड में विकास में पिछड़ी पंचायत।

भिंड जिले की ग्राम पंचायत भारौली कला में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार, एक साल के रिपोर्ट कार्ड में विकास में पिछड़ी पंचायत भारौली कला ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच चंद चुनिंदा लोगों के ही कार्य करवाता है, जो लोग वास्तविक रूप से वंचित हैं उनके काम नहीं करवाकर, चंद चुनिंदा लोगों के पुननिर्माण कार्य किए जा रहे है, साथ ही ग्रामीणों ने बताया, परिवार I'd में नाम परिवर्तित या जोड़ने के नाम पर पैसे वसूले जाते है, ग्राम पंचायत में जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने बोला सरपंच पर हमला।
शेष ख़बर अगले संस्करण में।

0
2 views