logo

हत्या के वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार




महराजगंज रायबरेली।वादी रंजीत पुत्र रामधनी निवासी ग्राम नाथगंज मजरे हलोर थाना महराजगंजने लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 13.01.2025 की रात्रि को वादी के पड़ोसी रामअचल अपने पुत्र रोहित व अखिलेश के साथ शराब के नशे में वादी के दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहे थे। वादी के पिता रामधनी ने गाली देने से मना किया तो विपक्षीगण ने वादी के पिता के साथ मारपीट की, जिसमें वादी के पिता रामधनी की मृत्यु हो गयी। मिली तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 008/2025 धारा-103(1)/352 बीएनएस व 3 (2)5,3 (1)द,ध एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण रामअचल पुत्र कनधई ,रोहित पुत्र रामअचल निवासीगण ग्राम नाथगंज मजेर हलोर थाना महराजगंज को थाना क्षेत्र के मदनिया नैया नाला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिकअभिरक्षा में जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 उत्कर्ष केशरवानी,आरक्षी शुभम यादव,सहित पुलिस मौजूद रही ।

0
16 views