A.R & S.S production house ला रहा है तीन फिचर फील्म ।
A.R & S.S production house के दोवारा भोजपुरी, नागपुरी और हिन्दी भाषा में फिल्मे लाया जा रहा है जीसका नाम है ।1-Jindagi me Maa hi sab kuch (Bhojpuri)2- TOY (Nagpuri)3-Tu hi mera Khuda (Hindi)ईन तीनो फिल्मो के लिए कलाकारों का चयन जारी है । ईचछुक कलाकार Production house के फेस बुक, यू ट्यूब, और वेव साईड से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । भोजपुरी फिल्म कि शुटिग April 2025 मे शुरू की जाऐगी ।ईन फिल्मो के लिए औडीसन मार्च महीने में मुम्बई और झारखंड के हजारीबाग मे ली जाऐगी ।फिल्म के गानो कि रेकॉर्डीग 19 January 2025 से शुरू कर दीजाऐगी ।उपरोक्त सभी बाते फिल्म के Producer/Director-Solanki ji और Production house के music director Divakar Mishra जी ने दी। दिवाकर जी ने बताया कि ऐ भोजपुरी फिल्म मील का पत्थर साबित होगा भोजपुरी जगत के लिए खुशी की बात है कि फीर से संगीतमय और साफ सुथरा फिल्मों का दौर शुरू हो रहा है ।बहुत जल्दी ही जनता के लिए साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म Production house लेकर आरही है ।जो पुरे परिवार के साथ देख कर आनन्द उठाया जा सकता है ।