NSUI की मांग लोकसेवा केंद्र सरदारपुर से ऑपरेटर देवराज सेप्टा को हटाया जाए नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन
धार- धार जिले के लोकसेवा केंद्र सरदारपुर में कार्यकर्ता ऑपरेटर देवराज सेप्टा पर NSUI ने आरोप लगाए कि वह न तो ठीक से काम करता है साथ ही स्थानीय लोगों को बड़ी समस्या आ रही है स्थानीय लोगों ने NSUI से आपरेटर की शिकायत की है NSUI भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का कहना है कि जल्द से जल्द हटाया जाए नहीं तो NSUI उग्र आन्दोलन करेगी।