logo

नेत्रदान का संकल्प लेने पर किया सम्मान


आगरा - कस्बा खेरागढ़ में अपना घर सेवा समिति के उपाध्यक्ष और समाजसेवी बनवारी लाल सिंघल बघा वालों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया है जिस पर श्रीनाथजी सेवा संस्थान शमशाबाद एवं अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा उनके आवास पर जाकर उनको परिवार सहित सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाजसेवी बनवारी लाल सिंघल का कहना था कि यह केवल एक शुरुआत है और वे पूरी तरह से कोशिश करेंगे कि और भी लोग नेत्रदान का संकल्प लें और इस नेक कार्य में हिस्सा लें।
श्रीनाथजी सेवा संस्थान शमशाबाद के पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि नेत्रदान एक ऐसा परोपकारी काम है जिसके ज़रिए किसी व्यक्ति की आंखें दान की जाती हैं इससे दृष्टिहीन लोगों को नई रोशनी मिलती है।
इस पुनीत अवसर पर रम्मोलाल गोयल,संजय बंसल,प्रमोद मित्तल,प्रभात मंगल,मनीष गर्ग,मिट्ठनलाल गर्ग,शिवकुमार सिंघल,विजय गर्ग,श्रीभगवान मित्तल,मनीष सिंघल आदि उपस्थित रहे।

107
2385 views