logo

राष्ट्रीय बजरंग दल हरियाणा के विभाग अध्यक्ष ने चण्डीगढ़ के मणिमाजरा में एक बैठक में लोगों को संबोधित किया।

दिनांक 16/01/2025 को मणिमाजरा में ठाकुरद्वार मंदिर में राजीव ढींगरा जी और ऋतिक भाई जी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा प्रदेश के विभाग अध्यक्ष एडवोकेट गर्वेश राणा जी ने उस बैठक को संबोधित किया और वहां एक नई टीम का गठन किया। इस बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। और गर्वेश राणा जी के विचारों को सुना।उन्होंने कहा की जल्द ही एक बड़ी महापंचायत के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को गर्म दल के नीतियों लक्ष्य एवं उद्देश्यों से अवगत करवा कर दल की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे सनातन धर्म की सुरक्षा को लेकर हर तरीके की चुनौती और चेतावनी को मात देने के लिए हर तरीके से सक्षम ओर समर्थवान बनायेंगे।

16
8617 views