
बाबा महेंद्रनाथ सेवा मंच ने अपना 16वां स्थापना वर्ष मनाने का निर्णय लिया है।
सारण बाबा महेंद्रनाथ सेवा मंच अपना 16 वां स्थापना वर्ष आगामी शिवरात्रि के दिन 27 जनवरी 2025 को मनाने का निर्णय लिया है बताते चले कि प्रत्येक वर्ष जनवरी में महाप्रसाद खिचड़ी का आयोजन कर शिव भक्तोंऔर बाबा महेंद्रनाथ धाम आने जाने वाले श्रद्धालुओं को महाप्रसाद से सेवा किया जाता है साथ ही हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय 25 फरवरी से 27 फरवरी तक महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर एक बैठक भी 27 जनवरी को शिविर स्थल पर ही रखा गया है। जिसमें सभी सम्मानित सक्रिय सदस्य सहित जो नए सदस्य बनाना चाहते है वो भक्त भी शामिल हो सकते हैं सक्रिय सदस्य, त्रिभुवन दुबे, आत्मा कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुंवर, अजीत कुमार, मोनू,, चन्दन दुबे, मोहित दुबे, डॉ. एन मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट चन्दन कुमार सिंह, विशाल कुमार, ईश्वर पाण्डेय, रामनरेश सिंह, उज्जव दुबे, दीपक कुमार उर्फ मुना दुबे, देवेंद्रनाथ कुंवर, बिट्ट सिंह, विद्याभूषण दुबे, परम प्रकाश प्रसाद, रौनक दुबे, उत्सव दुबे, शिव कुमार भारती, रमाशंकर सौही, संतोष चौबे, समेत अनेकों सक्रिय सदस्य है। शिविर स्थलः लौवारी मोड़, मुख्य प्रवेश द्वार त्रिशूलपुर चैनपुर रोड बाबा महेंद्रनाथ धाम ।