logo

क्या निकाय चुनाव बस वोटो की राजनीति है!

देहरादून!निकाय चुनाव में शहर और प्रदेश भर में जोर-शोर से प्रदर्शन और रेलियां ,निकाली जा रही है क्या यह केवल वोटो की राजनीति है,या सत्ता के लिए दाँवपेच लड़े जा रहे हैं, जो आम जनता,आम जनमानस भारी बहुमत से प्रत्याशी को विजय बनाती है, उनके लिए जोरदार प्रदर्शन करती है,वही प्रत्याशी लोग चुनाव जीतने के बाद आम जनता और उनकी समस्याओं के लिए मुंह देखना भी पसंद नहीं करती और ना दिखाना, केवल अवगत कराना था मेरी बातों से,लेकिन पता तो सभी को है l

106
3726 views