धार्मिक यात्रा 25 जनवरी को
दोराहा ( मुनीश विज ) 11 जनवरी शिव शक्ति यात्रा दल की तरफ से 26 वी धार्मिक यात्रा सनातन धर्म मंदिर दोराहा से 25 जनवरी शाम 7 बजे हरमंदिर साहिब , दुर्गियाना मंदिर , राम तीरथ , देवी तालाब मंदिर के लिए रवाना होगीक्लब के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 26 वी यात्रा अमृतसर , और जालंधर के लिए शाम ठीक 7 बजे रवाना होगी