logo

झालावाड़ जिले की रटलाई थाना पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

एक बाइक चोर गिरफ्तार,बाइक जब्त इस दौरान रटलाई थानाधिकारी लोकेश कुमार द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की वारदातों पर रोकथाम व अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्चिरंजीलाल आर.पी.एस. के निर्देशन तथा पुलिस उप अधीक्षक महोदय, हर्षराजसिंह खरेड़ा आर.पी.एस. के सुपरविजन में लोकेश कुमार (उ.नि.) थानाधिकारी पुलिस थाना-रटलाई को दिशा-निर्देश दिये गये थे, इस पर लोकेश कुमार थानाधिकारी द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त कैलाशचन्द पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति-तँवर उम्र-25 साल निवासी-कुशलपुरा पुलिस थाना-बकानी जिला-झालावाड (राज.) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त कैलाशचन्द के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया जिसमे पुलिस टीम रटलाई थाना लोकेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी,लाजपत(हैड कानि),भरतसिंह( कानि.),हरिराम(कानि.)अरुण कुमार (कानि.)रामप्रकाश (कानि.)आदि उपस्थित रहे !

5
6671 views