logo

राम प्रसाद गुर्जर के कार्यालय पर सुबह से ही बधाई देने वालों की भीड़ पुनः बने कांग्रेस के जिला सचिव

जयपुर| राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिला कांग्रेस कमेटी जयपुर शहर और जिला कांग्रेस कमेटी कोटा शहर की विस्तारित जिला कार्यकारिणी घोषित की है। जयपुर शहर कार्यकारिणी में आर आर तिवाड़ी को अध्यक्ष यथावत रखा गया है। संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरु के अलावा 31 महासचिव, 20 उपाध्यक्ष, नितिन शारदा कोषाध्यक्ष, 45सचिव, 2 प्रवक्ता, 2 सोशल मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं। कोटा शहर की कार्यकारिणी में रविंद्र त्यागी अध्यक्ष, राधेश्याम वर्मा संगठन महासचिव, 20 उपाध्यक्ष, 30 महासचिव, 45 सचिव, 2 प्रवक्ता, 2 सोशल मीडिया प्रभारी बनाए गए मजदूरों के हितैषी राम प्रसाद गुर्जर को पुनः जयपुर जिला सचिव बनाए जाने पर मजदूरों वर्ग के हितैषी आमजन में प्रिय छवि वाले जन सेवक के प्रति जनता में खुशी की लहर दौड़ गई और सुबह से ही उनके चाहने वालों की भीड़ उनके कार्यालय पर लगी हुई है हर वर्ग उनका स्वागत करने उनके निजी कार्यालय सांगानेर पर भारी मात्रा में एकत्रित हो रहे है

24
9303 views