logo

*पिकअप की टक्कर से शिक्षिका की मौत*

*पिकअप की टक्कर से शिक्षिका की मौत*

_*#फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के मयारामखेड़ा स्थित* प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता त्रिवेदी (पत्नी शिवांश त्रिवेदी, निवासी श्याम नगर, कानपुर) की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।_

_*#संगीता त्रिवेदी विद्यालय से लौटने के बाद कानपुर जाने के लिए बस पकड़ने के उद्देश्य से सड़क पार कर रही थीं*। इसी दौरान एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।_

_*#मयारामखेड़ा निवासी व्यापारी विजय सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते* हुए अपने निजी वाहन से उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।_

_*#मृतका के पति शिवांश त्रिवेदी एक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं*। उनके दो बच्चे हैं—तेजस और राज। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया गया है। यह घटना इलाके में शोक और गम का माहौल पैदा कर गई है।_

10
3179 views