logo

जिलाधिकारी भोजपुर एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा जनहित का कार्य को अनदेखा करना आम नागरिकों को आक्रोशित करता प्रतीत होता है

भोजपुर जिले के सरकार के पदाधिकारियों एवं स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा गड़हनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 06 में,आरा सासाराम मुख्य पथ से पश्चिम ! संकिर्ण रास्ते में उपयोग हिन बिजली पोल हटाने को आम नागरिकों का वार्ड पार्षद 06 के माध्यम से दिये गये आवेदन पर , जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद भी पोल नहीं हटाया जाना सरकार के कर्मचारियों के साथ -साथ ,जिलाधिकारी महोदय की उदासीनता प्रकट करता प्रतीत होता है ।

102
4554 views