logo

गोमती नगर विनीत खंड 6 स्थित देव वन नक्षत्र वाटिका के सप्तऋषि मुख्य प्रवेश द्वार का है कार्य जारी


गोमती नगर विनीत खंड 6 स्थित देव वन नक्षत्र वाटिका के द्वितीय चरण के कार्य का शिलान्यास होने के पश्चात *आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को समाज सेवी के के जनार्दन नांबियार* की उपस्थिति में देव वन वाटिका नक्षत्र के मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य में देववन वाटिका की बाउंड्री वॉल की ध्वस्ति करण की कार्यवाही कराई गई जिसके पश्चात मुख्य प्रवेश द्वार के लिए पिलर का निर्माण किया जाएगा ऐसा *समाजसेवी के के नांबियार जी ने बताया देववन वाटिका में आकाश मंडल में स्थित सभी 27 नक्षत्र के वृक्ष का वृक्षारोपण कराया गया है।* समय-समय पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष *रौशन जैकब जी और लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जी वाटिका का औचक निरीक्षण करते रहते हैं।* आज वाटिका के मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य से संबंधित वहां पर *उपस्थित नागरिक पंकज मिश्रा संचालक मिश्रा टी स्टॉल, सुशील कुमार फल वाले भाजपा राजीव गांधी वार्ड द्वितीय बूथ अध्यक्ष सुमित पांडे अन्य नागरिक उपस्थित रहे* और इस ऐतिहासिक देव वन नक्षत्र वाटिका के मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण के साक्षी भी बने।

8
6293 views