logo

कुशीनगर - गाड़ी नही यमराज का वाहन-- NH727 कसिया - पडरौना मार्ग पर कर रहे हैं दाहन - शासन - प्रशासन की मिली भगत खिला रहे पैसा चला रहे वाहन ।।

कुशीनगर -
Nh 727 पर गाड़ियां इस कदर चल रही है कि मानों यमराज की सवारी आ रही है। आज तड़के सुबह 8:15 बजे पडरौना - कसिया NH727 राजमार्ग पर ग्राम दमवतीया के निकट एक बस ने एक अपने साइकल से कोचिंग जा रही बिटिया को टक्कर इस कदर मार दी कि बिटिया गंभीर रूप से घायल हो गई अभी अस्पताल में उसका इलाज जारी है। और उसकी साइकल के टूकडे - टुकड़े हो गए। बस चालक ओभरटेकिंग करने के कोशिस में इस घटना को अंजाम दे डाला।

0
13 views