logo

चाईबासा स्टेशन से महाकुंभ स्पेशल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं चक्रधरपुर डीआरएम का आभार : पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई

अखंड भारत न्यूज़
पश्चिमी सिंहभूम/चाईबासा
21 जनवरी 2025
Powerd By : AIMA MEDIA WEST SINGHBHUM
पूरे विश्व में महाकुंभ 2025 की धूम है सभी श्रद्धालु जाने को उत्सुक हैं केंद्र सरकार ने भी देश भर में महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया लेकिन विगत दिनों झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा स्टेशन पर ठहराव नही होने के कारण श्रद्धालुओं को कई कठनाइयों का सामना कर महाकुम्भ में जाना पड़ता था ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व खाद्य मंत्री बड़कुंवर गागराई ने रेलवे के डीआरएम व रेल मंत्रालय के समक्ष महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग रखी और केंद्र सरकार के रेल मंत्री ने उनकी मांग को स्वीकार कर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन का परिचालन चाईबासा से शुरू करने की धोषणा कर दी है ।
पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने रेल मंत्री व सीकेपी डीआरएम का आभार जताया कहा अब पश्चिमी सिंहभूम के भी श्रद्धालु भी जा सकेंगे महाकुंभ में ।
महाकुम्भ अब 144 वर्षों के बाद ही आएगा ।

102
5930 views