logo

बलराम उर्फ बल्ला 2 दिन से लापता है जिसके न मिलने पर बूढ़े मां-बाप रो-रो कर हो रहे हैं बेहाल।

लापता नाम- बलराम उर्फ बल्ला
पिता -पृथ्वीपाल सरोज
पता -वार्ड नंबर 3 गौतम बुद्ध नगर मोहल्ला बालक मऊ व पोस्ट बालक मऊ भरवारी कौशाम्बी का निवासी है। जो दिनांक 20/01/2025 से गायब बलराम उर्फ बल्ला का छोटा भाई सुरेश कुमार की पत्नी ने बलराम को मोहल्ले के दूसरे व्यक्ति के घर आने जाने व बैठने को मना करने पर उसका मोबाइल फोन ले लिया गया है। ताकि सुधार सके इस बात को लेकर बलराम उर्फ बल्ला बीते दो दिन पहले घर छोड़कर पता नहीं कहां चला गया है। जिसे हर जगह रिश्तेदारों और अन्य लोगो से पता किया गया है जिसका पता न लगने पर घर वाले बहुत परेशान हैं। परेशानी की खास बात यह है। कि गायब व्यक्ति बलराम उर्फ बल्ला गूंगा बहरा है।
इस बात को लेकर बूढ़े मां-बाप बहुत चिंतित हैं।
जिस किसी भी सज्जन व्यक्ति को कहीं भी दिखाई दे। दिए गए नंबर पर सूचना प्रदान करने की कृपा करें।
निवेदक
लापता बल्ला का छोटा भाई सुरेश कुमार
मो.8788990357

176
8592 views
1 comment  
1 shares
  • Man Chandra

    यह लापता बलराम उर्फ बल्ला मंझनपुर कौशाम्बी में बन रहे किसी मकान में काम कर रहा था और आज बल्ला के छोटे भाई सुरेश कुमार को किसी भाई ने जानकारी दी । और उसको घर ले जाया गया बल्ला के मिलने पर घर के परिजनों को मिली खुशियां ।