logo

पहली बार विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश किया गया, जटाशंकर धाम में रोप वे का होगा कार्य शुरू

भोपाल।  विधानसभा में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया। 

 बजट के मुताबिक, राज्य में4500 मेगावाट के सोलर पार्क बनेंगे105 ROB बनाए जाएंगे 1लाख 27हजार हेक्टेयर की नई सिंचाई परियोजना,जल संसाधन केलिए 6432 करोड़,आत्मनिर्भर एमपी की हर जगह सराहना2441 नई सड़कें बनेंगी।204 नए पुल बनाए जाएंगे।सीएम राइस योजनाका संचालन होगा योजना के तहत 9200 स्कूल खोले जाएंगे। घर से स्कूल तकके लिए परिवहन सुविधाग्रामीण के स्कूलों का 3 सालों में बिजली करण33 आवासीय विद्यालयों में कंप्यूटर लैब,बैगा छात्रों के लिए प्री प्राइमरी स्कूलएससी-एसटी छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,जल जीवन मिशन केलिए 5962 करोड रुपए21361 मेगावाट पहुंचा बिजली का उत्पादन24 हजार 268 शिक्षक के पदों की भर्ती होगीनर्मदा बेसिन को 300 करोड़ का प्रावधान,जीडीपी10 ट्रिलियन के पार पहुंचने का अनुमान,बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।


9वी से 12वी के छात्रों को फ्री परिवहनआत्मनिर्भर पैकेज को स्वीकृति दी ऊर्जा विभाग को 5728 करोड रुपए, IIM इंदौर IIT गांधीनगर सेटीचर्स ट्रेनिंग,इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से समझौते,जबलपुरमें क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र बनेगा,मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ेगी। 2022 में होगी खेलो इंडिया प्रतियोगित,मिशन निरयय शुरूकरेगी सरकार,500 से ज्यादा आंगनबाड़ियों में पोषण वाटिका,साढ़े300स्कूलों का विकास करेगी सरकार। स्कूलों के विकास के लिए 1500 करोड़रुपए,कॉलेजों की बुनियादी ढांचे पर 829 करोड रुपएकॉलेज भवन केउन्नयन के लिए 879 करोड रुपए,ज्ञानोदय स्कूलों को CBSE सेकरेंगे अपग्रेड,स्व सहायता समूह को 4 फ़ीसदी पर ऋण,9नए मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित,भोपाल जबलपुर इंदौर में कैंसर अस्पताल,सीएमतीर्थ दर्शन योजना फिर शुरू होगी।

गैस पीड़ितों को फिर से पेंशन,किसानोंके लिए किसान कल्याण योजना,प्रति वर्ष 10 हजार रुपए दिए जाएंगे,मेडिकलकॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ेगी,सरकार की प्राथमिकता में कृषि,सुपोषणवाटिका की स्थापना की जाएगी,एमपी को 7 बार मिला कृषि कर्मणपुरस्कार,नर्सिंग सीटों को बढ़ाकर 320 किया जाएगा,सहकारी बैंकोंके लिए राशि बढ़ाई गई,गेहूं दलहन के लिए 7 बार मिला अवार्ड,एमपीके 3 मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा कैंसर का इलाज,65 लाख हेक्टेयरकिया जाएगा सिंचाई का रकबाकिसानों 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण,शून्यफीसदी ब्याज पर ऋण के लिए 1000 करोड़,पीएम सम्मान निधि में किसानों को मिलीराशि,71 लाख किसानों को मिले 8000 करोड रुपए,मछुआरों की आयको दोगुना करने का लक्ष्य,फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना,1000ग्राम पंचायतों में 1000 गौशालाएं,शिक्षा और संबंध योजना के लिए 40958करोड़ों रुपए,जटाशंकर जिला छतरपुर में रोप वे का निर्माणप्रस्तावित है,बड़े उद्योगों के निवेश के लिए सकारात्मक माहौल,उद्योगनिवेश प्रोत्साहन के लिए 1437 करोड़,30 दिन में मिलेगी उद्योग लगाने कीमंजूरीमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी,पन्ना मेंडायमंड म्यूजियम बनेगा,4.33 लाख हेक्टेयर जलक्षेत्र में मछली पालन,नर्मदाएक्सप्रेस वे के नजदीक औद्योगिक पार्क युवाओं को स्टार्ट अप शुरू करने में मदद,तयशुल्क पर सरकारी हवाई पट्टी का इस्तेमाल,स्ट्रीट वेंडर्स 10 प्रतिशत को ब्याजचुकाने में मदद,2022-23 तक 3250 एमबीबीएस सीट,मछुआरोंकी आय को दोगुना करने का लक्ष्य,स्वास्थ्य के लिए 15622 करोड़ काप्रावधान,44152 करोड का पूंजीगत व्ययपर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टेग्राम स्टे विकसित किया जाएगा,पीएम आवास योजना के तहत 18.18 लाख  मकान बनेंगे,1 लाख 75 हजारमछुआरे दुर्घटना बीमा से जुड़ेंगे,5200 किलोमीटर की नई सड़कें बनाईजाएंगीअटल प्रोग्रेस बे बनेगा,हस्तकरघा उद्योग ई-कॉमर्स से जुड़ेंगे,वनडिस्टिक वन प्रोडक्ट पर जोर,लोक सेवा अधिनियम में संशोधन,टोलफ्री नंबर 181 पर कॉल कर जाति प्रमाण पत्र,भोपाल में पुलिस अस्पताल बनेगा,बजटमें कोई नया कर नहीं,कान्हा नेशनल बांधवगढ़ एवं सतपुड़ा नेशनल पार्कमें नाइट सफारी होगी,भोपाल इंदौर मेट्रो के लिए 262 करोड़,पुजारीमानदेय योजना जारी रहेगी,वन्य प्राणी पर्यटन का देश मेंमहत्वपूर्ण स्थान,13 जिलों में 86 जगह वन धन केंद्र का विकास,हरजिले में खुलेगा महिला थाना,वनोपज की बेहद कीमत दिलाने के लिएप्रोसेसिंग,नर्मदा घाटी विकास के लिए 2413 करोड़258सेवाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं,सरकारी सेवाओं देने के लिए कानूनीगारंटीएसटी आबादी की मुख्य आय का जरिया वनोपज,पीपीडी मोड पर426 लोक सेवा केंद्र,ई टेंडर से खदान आवंटन की पारदर्शी व्यवस्थाहोगी,परिचय कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी सुविधाएं।


129
14745 views
  
3 shares