पत्रकारों की नहीं हो रही सुनवाई गुमराह करने वालों की हो रही कमाई
*Breaaking*कानपुर थाना चमनगंज नगंज अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी को थाना परिसर के बाहर कुछ पत्रकारों के साथ शहंशाह आलम उर्फ पप्पू द्वारा गाली गलौज कर वह अपशब्द कहकर वह दूसरे लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकी देकर चला गया तत्पश्चात दिनांक 17 जनवरी को कड़े सूत्रों के आधार पर जैसा कि उसने कहा था कि मैं अपने भाई के कत्ल की पैरवी में तुम लोगों को फंसऊंगा जिस पर उसने चमनगंज में रहने वाले दो लोगों पर फर्जी प्रार्थना पत्र देकर पुलिस प्रशासन को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया है पत्रकारों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र जो की 15 जनवरी को पत्रकारों द्वारा दिया गया था उसे पर अभी तक पुलिस द्वारा शहंशाह आलम और पप्पू पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है और पुलिस गुमराह होकर दो बेकसूरो के पीछे लगी हुई है हालांकि 17 जनवरी को दिया गया यह प्रार्थना पत्र शहंशाह आलम और पप्पू ने अपने बचाव में दिया है की जो पत्रकारों के साथ उसने जो अभद्रव्यवहार किया उससे बच सके। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा के आदेशों को देखते हुए कोई भी व्यक्ति पत्रकारों के साथ अभद्र टिप्पणी या भद्र व्यवहार करता है उस पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए यहां पर ऐसा कुछ भी होता नहीं नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन को जो प्रार्थना पत्र 15 जनवरी को दिया गया था को छोड़कर जो प्रार्थना पत्र शहंशाह आलम द्वारा दिया गया जो पूर्व में सूत्रों के मुताबिक एक कातिल (गोगा) का भाई रहा उसके प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करने को तैयार है।*कानपुर से शाहिद अली की रिपोर्ट*