logo

मोटर मैकेनिक यूनियन की बैठक संम्पन्न

आज बैठक का आयोजन सूरजकुंड पर किया गया यह बैठक मिस्त्री मैकेनिक की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मिस्त्री यूनियन के के गठन कड लिए किया गया।  आए दिन आए दिन मोटर मिस्रियों के साथ रोड दुर्घटनाएं होती रहती हैं परंतु उनकी कोई सहायता करने वाला आगे नहीं आता है और ना ही श्रम विभाग में इनका रजिस्ट्रेशन होता है और ना ही बजाज , हीरो , आईसर, हुंडई , मारुति, जैसे आदि आदि कंपनियां नए इंजन का प्रशिक्षण भी नहीं करती हैं यह गिने-चुने अपने लोगों को प्रशिक्षण कर कर फर्जी मिस्त्री का नाम  कंपनियों को  भेज देती हैं और उसका सारा पैसा हड़प लेती हैं , इस तरीके से मोटर मिस्त्री लगातार सरकार और कंपनियां के द्वारा हक और अधिकार मारा जा रह है।  अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए अब मोटर मिस्त्री अपनी यूनियन बनाया इस यूनियन के अध्यक्ष प्रेमनाथ जी चुने गए तथा संरक्षक प्रदीप कोरी जी हैं।  दर्शन  बाजार से तौसीफ, चौराहा लम्बु ,आचारी सगरा कृपाल, मोतिराम, देवकाली जगप्रसाद  फतेगंज बर्फी , पवन आदि को जिम्मेदारी दे गयी।
इस बैठक मे रायबहादुर यादव, अनन्तराम, रामतेज यादव, भुलचन्द्र मिस्त्री, सुनील कुमार , शिवकुमार पाल, सुरजीत कुमार, आदि मिस्त्री ने अपने विचार रखे।

19
8164 views