logo

गृहणी योजना के तहत बीपीएल/एएवाई परिवारों को 500 रुपये में सिलेण्डर होगा उपलब्ध कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01732-251037 पर सम्पर्क करें


यमुनानगर, 25 जनवरी-हरियाणा सरकार की योजना हर घर हर गृहणी योजना के तहत बीपीएल/एएवाई परिवारों को 500 रुपये में सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है तथा उनकी बकाया राशि की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जानी है, जिसके तहत जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक जितेश गोयल की अध्यक्षता में गैस एजेन्सी संचालकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी गैस एजेंसियों को निर्देश दिए गए कि वह जिला के समस्त सीएससी संचालकों से तालमेल करते हुए प्रत्येक गांव में बीपीएल/एएवाई परिवारों को योजना का लाभ देने हेतु हरियाणा सरकार की वैबसाईट https://epds.haryanafood.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कैंप लगवाएगें।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को इसके लिए उसे गैस एजेन्सी की पासबुक, बैंक खाते की पासबुक, परिवार पहचान पत्र की कॉपी व परिवार पहचान पत्र में दर्ज मोबाइल नम्बर तथा अपनी एलपीजी आईडी प्रस्तुत करनी होगी। यदि किसी उपभोक्ता के पास एलपीजी आईडी उपलब्ध नहीं है, वह अपनी आईडी संबंधित गैस एजेन्सी से प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता संबंधित गैस एजेन्सी से अपना द्ग्यङ्घष्ट भी करवाएंगे, जिसके लिए उसे संबंधित गैस एजेंसी को अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने बताया कि सभी बीपीएल/एएवाई परिवारों के केवल उसी उपभोक्ता को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिसका पंजीकरण उपरोक्त योजना में दर्ज होगा। इस योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी इस कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01732-251037 पर या अपने नजदीकी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में सम्पर्क करके प्राप्त की जा सकती है।

13
6800 views