logo

AIMA NEWS महेश पल्लै इंदौर मध्यप्रदेश शाइनिंग फ्यूचर एकेडमी इन्दौर द्वारा गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया ,,, ,शाइनिंग फ्यूचर एकेडमी इन्दौर ग्राम बारोली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया

AIMA NEWS
महेश पल्लै
इंदौर मध्यप्रदेश
शाइनिंग फ्यूचर एकेडमी इन्दौर द्वारा गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया ,,, खबर इन्दौर मध्य प्रदेश से,,,,,,, शाइनिंग फ्यूचर एकेडमी इन्दौर ग्राम बारोली इन्दौर मध्य प्रदेश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपल्क्ष पर मुख्य अतिथि बारोली ग्राम पंचायत के सरपंच आदरणीय श्री हरिसिंह राठौड़ (सरपंच), सेना निवृत उप पुलिस अधीक्षक महोदय विश्वनाथ सिंह सेंगर कार्यक्रम में शामिल हुए व झंडा वंदन किया।,स्कूल के विद्यार्थियों व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम वद देश भक्ति गीतों पर नाच गाने प्रस्तुति दी गई। और स्कूल की प्रिंसिपल महोदया सुधा चोहान व डायरेक्टर महोदया राधा परमार जी ने बताया सभी बच्चों की प्रस्तुति देने के बाद बच्चों को गोल्ड मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया मंच का संचालन श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा किया गया एवं संजय भैय्या व स्कूल के स्टाफ द्वारा आभार व्यक्त किया दशकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया किया गया। सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकगणोको विशेष भोजन कराया गया। सभी शिक्षक गण एवं स्टाफ द्वारा आज़ के महोत्सव का आयोजन सम्पन्न कराया गया। AIMA NEWS।
महेश पल्लै इन्दौर मध्य प्रदेश

15
9245 views