गणतंत्र दिवस मनाया हर्षोल्लास के साथ, छात्र छात्राओं को स्पोर्ट जूते, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी वितरण।
उदयपुर जिले के फलासिया पंचायत समिति के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय आमोड में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन कर एकजुटता का संदेश दिया तथा विद्यालय के साथियों व अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह हेतु ईनाम के रूप में प्रोत्साहन दिया , साथ ही एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य कर लोगों का मनोरंजन किया। विद्यालय के अध्यापकों ने सेपक टकरा के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी वितरण की। इसी के साथ पीईओ श्री कमलेश्वर जी अहारी ने खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु स्पोर्ट जूते भामाशाह के रूप में दिए इस तरह शांति पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया।