logo

श्री सिद्ध बाबा क्रिकेट टूनामेंट का छटवा लीग मैच रजोरा खुर्द ने अकोला को 2 विकेट से हरा कर कवाटर फाइनल में किया प्रवेश

आगरा जगनेर ब्लॉक के सरेंधी में चल रहे श्री सिद्ध बाबा क्रिकेट टूनामेंट का छटवा लीग मेच रजोरा खुर्द की टीम ने अकोला की टीम को 2 विकेट से हरा कर कवाटर फाइनल में प्रवेश किया राजोरा खुर्द ने ने टास जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया अकोला की टीम को 70 रन पर ऑल आउट कर जवाव मे खेलते हुए 11.2 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया
मेन ऑफ दा मेच का का पुरस्कार नारद को दिया गया जिंहोने 18 रन ओर 3 विकेट लिये और शहीद भगत सिंह युवा समिति के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर दोनो टीमॊ के साथ झंड फहराया

5
7256 views