logo

आर्मी भारत एकता मिशन चित्रकूट राजापुर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप भार्गव हुई ललकार।

चित्रकूट ब्रेकिंग
आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को भीम आर्मी जिला संयोजक संजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में 76वें गणतंत्र दिवस पर चित्रकूट राजापुर की पावन धरा मे ऐतिहासिक से संविधान के आदर्शों और सामाजिक न्याय के प्रति संकल्पबद्धता को मजबूती देते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) तत्वाधान मे जाति तोड़ो समाज जोड़ो बहुजन एकता सम्मलेन में आयोजित कार्यक्रम सभा को माननीय Dr-Kuldeep Bhargav ने हजारों की संख्या में सभी कार्यकर्ता/ जनता को संबोधित किया। भीम आर्मी/ आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) चित्रकूट की टीम ने ऐतिहासिक जनसभा में एक नया इतिहास रच दिया! बुंदेलखंड की धरती पर उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि भीम आर्मी संगठन न केवल सीमाओं को लांघ रहा है, बल्कि हर दिल में संविधान और सामाजिक न्याय की अलख जगा रहा है। भीम आर्मी का यह विस्तार एक क्रांति का प्रतीक है!
रिपोर्टर विजय सोनकर जिला चित्रकूट
मो0 8874676463

114
13989 views