FIR दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई गोकुल पूरी थाने की घटना
देखने में आया है,एक सख्श (नाम )लक्ष्मण का गोकुल पूरी बस स्टैंड पर कुछ दिनों पहले मोबाइल और पर्स कुछ अज्ञात लोगों ने छीन लिया और लक्ष्मण जी ने बताया है कि पहले उनका गला घोटा गया फिर उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ। और फिर उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया गया उनका कहना है कि लगभग छे लोग शामिल थे। इसके बाद गोकुल पूरी थाने में रिपोर्ट लिखाई गई परन्तु पुलिस द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। जब लक्ष्मण जी चोरी हुए समान की थाने में पूछताछ करने जाते है। पुलिस कोई न कोई टाल मटोल कर देती है।
पुलिस वालो का ये रवईया बहुत ही निंदनीय है। इस बात को दो महीने होने जा रहे है लेकिन अभी तक कोई भी चोरों का सुराग नहीं मिला है। आखिरकार लक्ष्मण जी ने परेशान होकर मानवाधिकार सुरक्षा एवम् सरंक्षण ऑर्गेनाइजेशन में कंप्लेंट करी है जहां उनकी पूरी सुनवाई हो रही है।