logo

बॉयलर की ढक्कन लगाते समय हुआ हादसा, मुजफ्फरपुर के मजदूर की मौत

संवाद-दाता - अमन कुमार साह की रिपोर्ट

भरगामा प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर - स्थित तोनहा गांव की एक राइस - मिल में हादसे के दौरान एक मजदूर - की मौत हो गई। मृतक की पहचान - मुजफ्फरपुर जिला के चंदिया गांव - निवासी सिपाही राय के 30 वर्षीय - पुत्र श्रीकुमार के रूप में हुई है। - सोमवार की शाम करीब 5 बजे - मजदूर श्रीकुमार बॉयलर के पाइप - का ढक्कन लगा रहे थे। इसी दौरान - अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया - और वह गिर पड़ा। गिरने से उनके - कान के पास चोट लगी और सर के - बल फर्श पर गिरने के कारण उनके - नाक, कान और मुंह से खून बहने - लगा। घटना के तुरंत बाद उनके साथी मजदूर और ग्रामीणों ने उन्हें
भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आभा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। अररिया अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया खुटहा बैजनाथपुर पंचायत अंतर्गत तोनहा गांव के राइस मिल की छत से एक मजदूर के फिसलकर गिरने की सूचना मिली है। जिसे इलाज के लिए भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे अररिया रेफर कर दिया था। लेकिन घटना के बारे में परिजन के द्वारा किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिला है।

0
3496 views