logo

नौला शिविर पुलिस कैंप पर लगा ताला आखिर क्यो नही दे रहे हैं। एस पी मनिष कुमार ध्यान।

बेगूसराय भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौल पंचायत में जो शिविर पुलिस खुला था। वहाँ पर पुलिस टीम आभी तक उपस्थित नही हुए लगभग एक सप्ताह पूर्व जो यहाँ पर उपस्थित थे। उन्हे सिमरिया कुम्भ में जना परा आखिर कब तक यहाँ पर उपस्थित होगें पुलिस बल यहाँ अगल-बगल में नौला शिविर पुलिस से जो हर कंम्प देखने को मिला था। वहीं अब खुले आम भीठसारी, जोकिया पंचायत में अब हो रही खुले आम गुंडा गर्दी, देशी शराब की धंधा पुलिस प्रशासन वेखबर इस तरह कब तक मौन रहकर रहेगें पुलिस प्रशासन। नौला शिविर पुलिस पर उठ रहा कई सवाल आखिर पता नही यहाँ से सभी पुलिस बल को उठाकर दुसरे जगह पर सिपट कर दिया जाता है। लेकिन यहाँ पर एक भी पुलिस बल या स्थानीय चैकिदार को देख रेख के लिए नही छोड़ा जाता है। और जनता परेशान होकर रह जाता है। अब देखना हमे यह है कि कब तक नौला शिविर पुलिस बल तैनात हो रहे हैं।

4
6876 views