HP Board Scholarship: स्कूल शिक्षा बोर्ड 600 मेधावियों को देगा छात्रवृत्ति, कहां-कैसे करना है अप्लाई, जानें
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च 2024 में संचालित जमा दो और 10वीं कक्षा के 600 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देगा। छात्रवृत्ति के लिए लिए अभ्यर्थी अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से 28 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। साइंस संकाय में 100, आर्ट्स और कॉमर्स में 100 और दसवीं कक्षा में 400 मेधावियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।Trending Videosहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड हर वर्ष बोर्ड कक्षाओं के मेधावी बच्चों को सम्मानित करता है। सम्मान के लिए अभ्यर्थी अपने स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता सूची, सहमति पत्र और बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई सूची के आधार पर ही मेधावी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें। विज्ञापनपरीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य से सत्यापित करवाकर अंतिम तिथि से 10 दिन के भीतर बोर्ड कार्यालय में पहुंचाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 28 जनवरी से 28 फरवरी निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर बोर्ड विचार नहीं करेगा।किस संकाय से कितने अभ्यर्थी किए चिह्नितछात्रवृत्ति योजना के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 3000 से अधिक मेधावी छात्रों को शार्टलिस्ट किया है। इनमें 10वीं कक्षा में 99.86 से 94.86 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 2018 मेधावियों को लिस्ट में शामिल किया है। इसके अलावा जमा दो कक्षा के साइंस संकाय से 98.80 से 92.80 फीसदी अंक हासिल करने वाले 531, जबकि आर्ट्स और कामर्स संकाय से 98.00 से 91.80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 528 मेधावी शामिल किए गए हैं।