logo

अभी अभी फरधान रेलवे क्रॉसिंग के पास व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से गंभीररूप

अभी अभी फरधान रेलवे क्रॉसिंग के पास व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से गंभीररूप घायल हो गया. नाम पता अज्ञात है। ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका बाया हाथ कलाई के ऊपर से कट कर अलग हो गया है। मौके पर डायल 112 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान लाया गया है। जिसे जिला चिकित्सालय विग जिला हॉस्पिटल मोतीपुर रेफर किया गया है लिए। जिस किसी को पहचान में आ जाये कृपया उसके परिजनों को सुचित करें दें।

1
68 views