तपोवन बिहार की खूबसूरती और अवहेलना
बिहार के गया जिला ले स्थित तपोवन जीसकी प्रकिर्तिक खूबसूरती बाया नहीं कर सकते |
गया नवादा और नालंदा के सटे तपोवन जहा गर्म पानी का कुंड है |आस पास इना सुन्दर और मनोहर नजारा है की देखते बनता है जगह जगह गर्म पानी का कुंड सामने पहाड़ बगल में हरे भरे खेत मनो कुदरत की सारी मनमोहक खूबियां तपोवन में ही समाहित हो गई है |
लेकिन अफ़सोस की इतनी सुन्दर स्थान की साफ़ सफाई और देख रेख की कोई व्यवस्था नहीं है बड़े अफ़सोस की बात है |हम अक्सर गोवा मनाली और पता नहीं किन किन जगहों पर गुमने का जिक्र करते है पर अपने आस पास स्थित प्राकृतिक विरासत को सम्भाल नहीं सकते |