logo

सावधान! जीटी रोड की यात्रा से रहें दूर, होगी परेशानी,


जीटी रोड पर महाजाम, थमा वाहनों का पहिया,
दोनों लेन में अटके वाहन,
पस्त हुई पुलिस, मदद पहुंचाना हुआ मुश्किल,
बाईक से कर रहे घाटी में पेट्रोलिंग,
अंधेरे के कारण बढी परेशानी,
आशीष कुमार पाण्डेय,चौपारण, हजारीबाग
सावधान यदि आप राष्ट्रीय राजमार्ग दो की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको कुछ दिनों के लिए अपनी यात्रा को टालनी पड़ेगी अन्यथा बड़ी भीषण जाम में शामिल होकर परेशानी उठाना पड़ेगा। दरअसल बीते कई दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग दो जीटी रोड पर वाहनों के पहिए थम से गए हैं।
महाकुंभ को लेकर जीटी रोड पर आस्था का महासैलाब दिख रहा है। जीटी रोड पर चलने वाले छोटे वाहन तथा बसों का 70% से अधिक वाहन का गंतव्य महाकुंभ है । जीटी रोड के इतिहास में वाहनों का पहिया इस कदर कभी नहीं थमा। जानकारी बीते कई दिनों से दनुआ घाटी और चोरदाहा के आसपास दुर्घटना के कारण जाम लगा हुआ है। एक ओर तो दनुआ घाटी क्षदुर्घटना का बड़ा केंद्र है वहीं दूसरी ओर बिना दुर्घटना के इस कदर का जाम लगा होना बहुत कम ही देखने को मिला है । बिहार सीमा सील होने के बाद चोरदाहा से चौपारण तक खबर लिखे जाने तक पूरी तरीके से सडक का एक लेन जाम हो चुका था। जाम में ट्रकों से अधिक संख्या यात्री बसों तथा छोटे कार और छोटे वाहनों का था । हालांकि कई मोटर चालक जीटी रोड के दूसरे लेन में वाहनों को ले जा रहे थे जिससे जाम की स्थिति और भयावह हो गई। घाटी के इलाके में अंधेरे तथा जंगल इलाका के कारण आम लोगों को काफी मशक्कत झेलना पड़ रहा था। अंधेरे के कारण लोगों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। पूरे जाम में लगभग 1000 वाहनों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। जितनी बड़ी संख्या में वाहन तथा यात्री जीटी रोड पर फंसे हैं उससे यात्रियों को पानी तथा भोजन की भी कड़ी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ इलाकों में होटल रहने से उन्हें थोड़ी सहूलियत मिल रही है लेकिन जंगली इलाकों में काफी परेशानी होने की बात सामने आ रही है । कोलकाता से प्रयागराज की यात्रा कर रहे बस में सवार पूरकेत तथा सपन चक्रवर्ती ने बताया कि उनके वाहन में 55 से 60 लोग सवार है तथा सभी महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। लेकिन जाम की वजह से इन लोगों ने बड़ी परेशानी की बात कही। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दुर्घटना के बावजूद लोगों में आस्था में कोई कमी नहीं आई है और हम लोग कुंभ में स्नान करना चाहते हैं। जाम की स्थिति इतनी भयावह रुप ले चुकी है कि बाईक का भी निकलना मुश्किल है।
बाईक से मदद करने पहुंची पुलिस, अंधेरे ने किया परेशान,
इधर दोपहर बाद ही चोरदाहा चेक पोस्ट तथा चौपारण थाना में तैनात पुलिसकर्मी लगातार जीटी रोड पर पेट्रोलिंग करते देखे गए तथा यात्रियों की सहायता में सेवा में जुटे दिखे । इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मी बाइक से सवार होकर घाटी में जगह-जगह पेट्रोलिंग करते देखे गए। हालांकि अंधेरा होने के कारण इनके द्वारा मदद पहुंचाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
बताते चलें कि घाटी में बीते माह से लगातार दुर्घटना हो रही है तथा हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । ऐसे में हर दिन पुलिस को अपने महत्वपूर्ण कामों को छोड़कर घाटी तथा आसपास के इलाका में जाम को ही ठीक करने में अधिकांश समय बीत जाता है । परंतु बृहस्पतिवार की परिस्थितियां अलग थी।

40
462 views