logo

Menu Saty Sanwad Search for नए साल की रात कार पलटाने और चोरी करने वाले 7 लोग पकड़ाए,1 जेल भेजा गया,6 लोग बाल सुधार गृह Home/Uttarpradesh UttarpradeshPryagraj कुत्ते के हमले से सदमे में 78 भेड़ों की मौत,पालक को लाखों का नुकसान mm Admin Send an email 31/01/2025Last Updated: 31/01/2025 129 1 minute read कुत्ते के हमले से भेड़ों के झुंड में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते सदमे से 78 भेड़ की जान चली गई


Menu

कुत्ते के हमले से भेड़ों के झुंड में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते सदमे से 78 भेड़ों की जान चली गई।


प्रयागराज-फूलपुर। इस घटनाक्रम में दो पशुपालकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्हें शासन- प्रशासन से यथोचित मदद की दरकार है ताकि आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति हो सके।

पीड़ित पशुपालक नान्हू राम पाल पिता तेजईराम पाल और रामअचल पाल पिता पचईराम पाल ग्राम बगदहा हवासाबाद थाना फूलपुर जिला- प्रयागराज के स्थायी निवासी हैं। ये लोग पिछले 7 साल से मिलकर विधायक विजया के स्कूल के पास बने अर्द्ध निर्मित मकान में रहकर भेड़ और बकरी का पालन करते आ रहे हैं। दिनांक-28-01-2025 को सुबह करीब 8:30 बजे कमरे में डण्डे और कांटों की झाडी से कमरे का दरवाजा और खिड़की बन्द करके खाना खाने चले गये थे और जब वापस आए तो देखे कि कमरे में कुत्ते द्वारा घुसकर 7 भेड़ों को घायल करके भाग गया।

1
139 views