logo

Begusarai News : चार माह पहले कारूटोल में बार बालाओं के साथ हथियार लहराने के बाद से फरार चल रहा था अभियुक्त

भगवानपुर (बेगूसराय), क्राइम : थाना क्षेत्र अंतर्गत अकहा कारूटोल गांव में करीब चार माह पूर्व बार बालाओं के साथ हथियार लहराने वाले फरार चल रहे नामजद अभियुक्त अकहा कारूटोल निवासी पप्पू पासवान के पुत्र करण पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अकहा कारूटोल गांव में करीब चार माह पूर्व बार बालाओं के साथ हथियार लहराने वाले फरार चल रहे अभियुक्त अकहा कारूटोल निवासी करण पासवान संजात कॉलेज स्थित चौक के पास गश्ती दल की गाड़ी को देखते हुए भागने लगा। जिसके उपरांत तत्परता दिखाते हुए गश्ती दल में शामिल एएसआई अमित कुमार अपने पुलिस बल के साथ खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

6
182 views