logo

आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया मैं जल जीवन मिशन के रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर से चयनित आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया में नावाकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया की सरपंच महोदय अंगूर वाला सूर्यवंशी सचिव संजय सेठिया प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी सो सहायता समूह की महिलाएं जल जीवन मिशन की समूह की महिलाएं द्वारा जल जीवन मिशन के रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और रथ को पूरे गांव में घुमाया गया ताकि सभी लोग जागरुक हो सके कि जल ही जीवन है और हमें पानी बचाना है और साफ पानी पीना है कार्यक्रम में कई ग्रामीणों ने भाग लिया

5
2336 views
  
1 shares