logo

केवल वह थाना रखवाली नहीं , वह असहाय और भूखे लोगों के पेट को भी भरते है

  जालेश्वर(बालेश्वर)। उन्होंने कभी वंचितों को कपड़े दान करने, तो कभी असहाय वृद्ध लोगों के शवों को दाह सत्कार करने और कभी भूखे लोगों के पेट भरने वाले जालेश्वर के थाना प्रभारी मानस देव की प्रतिबद्धता और मानव सेवा के लिए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक  ने खुद ट्विटर के जरिये उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की है । देखा जाए तो उनका पेशा पुलिस की नौकरी है, लेकिन उनका लक्ष्य महान है, यानि सामाजिक कार्य है। वो हमेशा लोगों के बीच में रहते हैं।



 आज वह एक बार फिर असहाय भूखे लोगों को भोजन वितरित करके अपनी महानता का परिचय देते हुए आगे आये हैं । उन्होंने जलेश्वर के सामाजिक संगठन हेल्प फॉर यू के साथ मिलकर शादियों, वेश्यालय आदि में बचे हुए खाना को इकठ्ठा करके उस भोजन लेकर जलेश्वर शहर में ग़रीब, असहाय, दरिद्र और भूखे लोगों को वितरित किया है। उनकी इस काम की स्थानीय लोगों ने बहुत प्रशंसा की है और कुछ दिन पहले सरकार ने उनका प्रमोशन भी कर दिया है अर्थात थाना प्रभारी से सीधा डी.एस.पी बना दिया है। 

228
14850 views
  
2 shares