logo

*बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन जारई में हुआ*

जनपद कासगंज के विधान सभा 101 अमापुर जनपद (कासगंज) में सैक्टर नादरमई के ग्राम जारई में BSP ने लगाया कैडर जिसमें आयोजक रहे पदम सिंह व विकास गौतम तथा विधानसभा कमेटी में मौजूद रहे 101 विधान सभा अध्यक्ष श्री राजकपूर बौद्ध ने BSP मिशन को लेकर लोगों को जागरूक किया साथ ही अधिक से अधिक युवाओं महिलाओं को BSP से जुड़ने के लिए कहा तथा शोशल मीडिया में हिस्सेदारी लेने की बात कही वहीं विधान सभा उपाध्यक्ष श्री उमेश बाबू गौतम विधानसभा सचिव श्री सचिन कुमार,व सहयोगी अनमोल गौतम तथा शोशल मीडिया प्रभारी श्री विकास बाबू, उनके सहयोगी श्री आशीष कुमार व श्री विशाल कुमार, श्री अनुज कुमार गौतम, श्री विनय कुमार गौतम तथा ग्रामवासी श्री विकास भारती, श्री अमित कुमार, श्री शिव कुमार, श्री सुमित कुमार, श्री रंजीत कुमार, श्री अनिकेत कुमार, श्री प्रशांत जाटव,श्री ओमप्रकाश श्री जयदेव सिंह, श्री ऊदल सिंह, श्रीमती प्रेम कुमारी गौतम, श्रीमती शालिनी गौतम, श्रीमती शिखा गौतम श्रीमती पिंकी गौतम, खुशबू कुमारी, बेबी कुमारी, विनीता कुमारी, वर्षा, राखी, आदि लोग मौजूद रहे।

5
2677 views