logo

अमांपुर के बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में हुआ हवन, मां सरस्वती का किया पूजन मां सरस्वती की आराधना के साथ किया पूजन

कासगंज। अमांपुर कस्बे के बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में सोमवार को विधि-विधान से श्रद्धा पूर्वक हवन का आयोजन किया गया। वही ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती का पूजन कर ज्ञान का आशीष मांगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी ने बसंत पंचमी और मां सरस्वती के पूजन का महत्व छात्र-छात्राओं को बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, आचार्य श्रीराम सोलंकी, आचार्य दिवांश पाराशर, आचार्य संजय सोलंकी, आचार्य लखमीचंद्र, आचार्य प्रवेश कुमार, आचार्य अनिल कुमार, आचार्य खुशीराम, आचार्य अमर सिंह, आचार्य रामस्वरूप, आचार्य महेन्त राम, आकाश गुप्ता सर्राफ, सचिन सोलंकी आदि मौजूद रहे।

7
5662 views