logo

पंजाब में मनरेगा से सरकारी खजाने को। लग रहा है चुना

गांव होज खास ब्लाक जलालाबाद पं ज़िला फाजिल्का पंजाब में नेशनल रोजगार गारंटी ऐक्ट 2005 मनरेगा का कार्य चल रहा यह कार्य मिती 01-02-2025 से चल रहा है सरकार की ओर से मनरेगा में हों रही धांधली को रोकने के लिए बहुत बार कोशिश की गई है लेकिन गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही अब नरेगा मोबाइल मोनीटरिंग सिस्टम ऐप से आनलाइन हाजरी लगाई जाती है लेकिन एक व्यक्ति की बार-बार फोटो खींच कर दुसरे लोगों की हाजिरी लगाई जा रही है। 01-02-2025*03-02-2025 में आनलाइन हाजरी देखा तो दोनों दिन में बहुत बड़ी संख्या में धांधली हुई है जो कि सरकारी खजाने को चुना लग रहा है।

0
156 views