मां अंबे टीवीएस गांगी बाजार में लोन मेला 11 और 12 फरवरी को होगा जिसके ग्राहक का उपहार, साथ में कैशबैक भी मिलेगा
आज 5 फरवरी को मन अंबे टीवीएस गंगी बाजार में लोन मेला लगाने का निर्णय लिया जिसमें टीवीएस कंपनी के अधिकारीगण और मन अम्बे टीवीएस के मालिक और उसके कर्मचारी मौजद थे जिसमें टीवीएस कंपनी के अधिकारी ने या निर्णय लिया कि कैसे हम जनता के बीच में अपनी भूमिका को देख सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा हम टीवीएस की गाडि़यों की बिक्री कर सकते हैं टीवीएस का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच में अपनी पहचान बनाना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में टू व्हीलर सेगमेंट को लाना है।क्या लोन मेले में कंपनी के द्वार विभिन्न साथी हैं, एवीएन बैंक के फाइनेंसर मौजुद रहेंगे जो टूरेंट लोन की सुविधा ग्राहक को मौजुद कराएंगे और साथ में कंपनी की ओर से हर घड़ी की बिक्री पर एक निश्चित उपहार दिया जाएगा इसका लाभ उठाने के लिए आप सभी लोग मन अम्बे टीवीएस लोन मेला गांधी बाजार में अवश्य आएं