logo

Kota: 464 गर्भवतियों को पोषण किट वितरित किए

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा-बून्दी में संचालित सुपोषित मां अभियान के तहत गुरुवार को महावीर नगर, दादाबाड़ी, छावनी व उद्योग नगर में फॉलोअप शिविर आयोजित किया गए। अभियान में चिन्हित 462 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट किए गए। इस दौरान डॉक्टर्स द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही उन्हें निशुल्क परामर्श भी दिया गया। शिविर पूर्व उप महापौर सुनिता व्यास, भाजपा नेता अशोक मीणा, डॉ. मीनू बिरला, छावनी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, उद्योग नगर मंडल अध्यक्ष मनोज तलाइचा, इन्द्रमल जैन, कृष्ण मुरारी सामरिया, महावीर नगर मंडल अध्यक्ष पन्नालाल, दादाबाड़ी मंडल अध्यक्ष लव आजाद सहित अन्य मौजूद रहे।

102
9680 views