logo

बोला पटवारी उमेदसिंग खतेडीया की कलेक्टर से की लिखित शिकायत फोन पे एवं नगदी में हजारों की पटवारी ने ली रिश्वत पटवारी को पद से हटाने की रखी मुख्य मांग

धार- सरदारपुर तहसील मुख्यालय से कुछ दूर ग्राम बोला के पटवारी उमेदसिंग खतेडीया की लिखित शिकायत लेकर ग्रामीण जन एवं डीसीएस जिला मुख्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर साहब बैठक में व्यस्त थे चुकी अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत ने ग्रामीण जनों की समस्या सुनी एवं आवेदन स्वीकार किया आवेदन में बताया गया था कि ग्रामीण जनों से पटवारी उमेदसिंग खतेडीया हर एक काम के बदले रुपए की मांग करते है चाहे सीमांकन हो जमीन का नक्शा देखना हो या नाम देखना है हर छोटे छोटे काम के बदले भी 1 हजार से लेकर 10 हजार तक रुपए मांगते है इस प्रकार सभी ग्रामीण जन कुल मिलाकर 50 हजार से भी अधिक धनराशि पटवारी उमेदसिंग खतेडीया को दे चुके है यदि ग्रामीणजन पैसे नहीं देते है तो पटवारी साहब काम करना तो दूर की बात है फोन तक नहीं उठाते है और अपशब्दों का प्रयोग करते है साथ ही ग्राम बोला के डिजिटल क्रॉप सर्वेयर ने भी एक आवेदन सौंपा जिसमें बताया गया कि पूर्व में उन्होंने फसलों की सर्वे किया था चुकी बारिश के समय सर्वे हुआ था कई परेशानी का सामना करते हुए सर्वे किए अब पुनः नवीन सत्र में सर्वे चालू हुआ तो पीड़ित सर्वेयर की आईडी ही पटवारी उमेदसिंग खतेडीया ने बंद कर हटा दी सवाल पूछने पर पटवारी द्वारा बताया गया था कि तुम 25 हजार रुपए दे दो तो तुम्हे सर्वेयर पर वापस रख लेगे नहीं तो ओर किसी को जो पैसे देगा उसको रखूंगा पीड़ित सर्वेयर ने 4 हजार की राशि बोला बस स्टैंड पर नगदी पटवारी उमेदसिंग खतेडीया को दी जो कि वहां कई गवाह कर उनके सामने 4 हजार रुपए पटवारी को दिए बाकी के पैसे जल्द से जल्द देने को पटवारी ने पीड़ित सर्वेयर को कहा उसके बाद एक दिन पटवारी ने सर्वेयर को 1 हजार रुपए फोन पे खाते में डालने को कहा पीड़ित सर्वेयर के पास 100 रु मात्र थे चुकी सर्वेयर ने 100 रुपए फोन पे खाते में पटवारी उमेदसिंग खतेडीया को डाल दिए बाकी के 900 रु अगले दिन डालने की बात कही तो किन्तु पटवारी उमेदसिंग खतेडीया को यह बात हजम नहीं हुई और बेचारे पीड़ित सर्वेयर से तुरंत बाकी बचे हुए 20900 रु देने को कहा पीड़ित सर्वेयर के पास इतने पैसे नहीं थे तो पटवारी ने अपशब्दों का इस्तमाल करते हुए प्रताड़ित किया जिसको लेकर ग्रामीण जनों एवं डीसीएस ने अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार जी को पूरा घटनाक्रम बताया और लिखित शिकायत की जिसमें मांग की गई कि जल्द से जल्द भ्रष्टाचारी पटवारी से हम ग्रामीण जनों से 50 हजार रु व डीसीएस से 4100 रु टोटल 54100 रु रुपए रिश्वत के नाम पर हमसे ठगे गए है वो हमें पुनः लौटाए जाए एवं भ्रष्ट पटवारी उमेदसिंग खतेडीया के ऊपर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाही की जाए आवेदन में बताया गया कि अगर जल्द से जल्द पटवारी उमेदसिंग खतेडीया पर प्रकरण दर्ज कर कानूनी कारवाही नहीं हुई तो सभी ग्रामवासी पटवारी के आतंक के विरोध में सरदारपुर बदनावर मेन रोड बोला स्टैंड पर मेन रोड का घेराव करेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशाशन की रहेगी।

36
8772 views