logo

गुजरात जंप रोप एसोसिएशन का सम्मेलन

अहमदाबाद। गुजरात जंप रोप एसोसिएशन  का सम्मेलन अहमदाबाद के द क्लाउड होटल के कॉन्फ्रेन्स हॉल में किया गया। सम्मेलन में गुजरात जंप एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती हेतल गांधी, एसोसिएशन के सेक्रेटरी संपतराज सोलंकी, टेक्निकल डायरेक्टर निलेश कोसिया, खजांची दिनेश उनियाल एवं चीफ कोच जितेंद्र राठौड़,और जिला एसोसियेशन के पदाधिकारी प्रत्यक्ष रहे,जबकि नेशनल जंप रोप के फेडरेशन के सेक्रेटरी दिलीप सिंह,खजांची संतोष प्रसाद एवं वेस्ट जोन के अध्यक्ष संतोष खंडारे टेलीफोन के द्वारा सेमिनार में  जुड़े।

गुजरात जंप रोप एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे कार्य का विवरण और आने वाले समय में खेल को आगे बढ़ाने के लिए किए जाने वाली कार्य के बारे वस्तृत जानकारी संपतराज सोलंकी ने बताई। गुजरात जंप रोप एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती हेतल गांधी ने कार्य की प्रशंसा करते हुए सबका बधाई दी और आगे सब कमिटी मेम्बर को आगे आने वाले जिल्ला,और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफलता के साथ पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेक्रेटरी संपतराज सोलंकी को इंडियन जंप रोप फेडरेशन ने कमिटी मेम्बर में शामिल किए जाने पर अभिवादन किया,गुजरात जंप रोप एसोसिएशन के सभी मेंबर ने अध्यक्ष हेतल गांधी को सम्मान पत्र दे के धन्यवाद किया,गुजरात जंप रोप एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर निलेश कोसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और जल्द से जल्द कमिटी को अपने दिए कार्य को पूर्ण कर राज्य में खेल को स्थापित करने का वचन दिया।,



126
19702 views