logo

जीआरपी पुलिस की कार्यशैली ,बच्ची को कई महीनों गोदी की बच्ची को किया माँ से दूर, माँ को भेजा था जेल।

अपनी ही बेटी की चोरी का आरोप लगा कर मथुरा जीआरपी पुलिस ने माँ को 15 महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रखा और उसी की बेटी को गुडवर्क दिखाने के चक्कर में किसी ओर को माँ के नाम पर कर दिया हवाले।
डी एन ए जांच में खुलासा हुआ था
माँ हिना एवं उसके अन्य तीन साथियों को होगी रिहाई
साथ जनवरी 2023 की रात को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से कच्ची बस्ती रणजीत नगर भरतपुर निवासी फूलवती की ढाई वर्ष की बच्ची गोरी चोरी हो गई थी जीआरपी ने बच्ची चोरी के आरोप में 11 अक्टूबर 2023 को है हिना एवं उसके अन्य साथियों को पकड़ा था हिना की बेटी नीमा को गोरी बताते हुए ही मामले का खुलासा कर दिया ।
घटना के कथित खुलासे के समय हिना चौहान से बरामद बच्ची को फूलवती व हिना दोनों ने ही अपना बताया था।

127
8914 views