logo

#Gopalganj: मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी मारा गया, STF का जवान रोशन कुमार घायल.

गोपालपुर के पास रामपुर खुर्द के पास चारो तरफ से घिरा हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश को मुठभेड़ मे घायल हुआ इसके ऊपर कई संगीन अपराध का इतिहास रहा है जैसे झिरवा मे मुखिया का हत्या जैसे संगीन अपराध कर के फरार चल रहा है था जो रात मे चारो तरफ से पुलिस ने घर लिया जिसमे एक STF जवान भी घायल हुआ है कुछ दिन पहले ही इस बदमाश का घर कुर्की हुआ था और आज मुठभेड़ मे पुलिस के दवारा गोली लगने की पुस्टि हुई जहा डॉक्टर की टीम ने मृत घोषित कर दिया है...

141
2860 views