
सन्नी सिंह ने किक बॉक्सिंग में जीता पदक,अमित बथवाल ने दिया बधाई।
गोरखपुर।
वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोरखपुर के खिलाड़ीयों ने पदक जीतकर गोरखपुर का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता गोरखपुर के खिलाड़ीयों ने दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। बोधिधर्मन मार्शल आर्ट क्लब के अध्यक्ष व प्रशिक्षक सनी निषाद ने बताया कि प्रतियोगिता में गोरखपुर से सीनियर महिला खिलाड़ी रिंका सिंह चौधरी 70 किग्रा भार वर्ग में, सीनियर पुरुष खिलाड़ी सनी सिंह 60 किग्रा भार वर्ग में फूल कॉन्टेक्ट फाइट कर रजत पदक हासिल किया। जबकि कैडेट बालक खिलाड़ी निहाल सिंह ने 32 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
क्लार्क होटल के डायरेक्टर अमित बथवाल एवं शुभम बथवाल ने कहा कि सीनियर पुरुष खिलाड़ी सनी सिंह 60 किग्रा भार वर्ग में फूल कॉन्टेक्ट फाइट कर रजत पदक हासिल कर गोरखपुर का नाम रोशन किया है। सन्नी सिंह ने मेहनत और समर्पण की वजह से बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर पदक अपने नाम किया। वहीं सन्नी सिंह ने कहा कि मैं क्लार्क ग्रैंड होटल, मैन्देक्स ब्रेव और ईडन कैफ़े के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपने खेल में आगे बढ़ने का अवसर दिया है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रयास करूंगा।
अमित बथवाल एवं शुभम बथवाल ने कहा कि इस उपलब्धि पर हमें गर्व है और हम सनी सिंह भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है।
इस उपलब्धि पर होटल क्लार्क्स ग्रैंड , मैन्देक्स ब्रेव और ईडन कैफ़े के मैनेजर सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया।