मिर्जापुर न्यूज : मिर्जापुर और चुनार में होगा पांच ट्रेनों का होगा ठहराव
मिर्जापुर। रेल प्रशासन काशी तमिल संगमम के लिए पांच विशेष ट्रेनों की संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का ठहराव मिर्जापुर और चुनार रेलवे स्टेशन पर होगा।उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 06193 /06194 डॉ. एम.जी. रामचंद्रन चेन्नई सेन्ट्रल-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जापुर व चुनार स्टेशन पर होगा। ट्रेन 18 फरवरी को चलेगी। गाड़ी संख्या 06195/06196 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जापुर व चुनार स्टेशन पर होगा। ट्रेन कन्याकुमारी से 13 फरवरी और बनारस से 19 फरवरी को चलेगी। गाड़ी संख्या 06187/06188 कोयंबटूर-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जापुर व चुनार स्टेशन पर होगा।कोयंबटूर से 16 फरवरी और बनारस से 21 फरवरी को चलेगी। गाड़ी संख्या 06163/06164 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जापुर व चुनार स्टेशन पर होगा। कन्याकुमारी से 17 फरवरी और बनारस से 23 फरवरी को ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 06153/06154 डॉ. एमजी रामचंद्रन चेन्नई सेन्ट्रल-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जापुर और चुनार स्टेशन पर होगा। डॉ. एमजी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल से 19 फरवरी को और 24 फरवरी को बनारस से ट्रेन चलेगी।