डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को लगवाने के लिए गांव वासी है परेशान,बागपत मितली गांव
समस्या उत्तर प्रदेश बागपत मितली गांव की है । जहां हरिजन समाज के लोग बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने को लेकर दो साल से परेशान हो रहे है।अंबेडकर समिति के अध्यक्ष संजीव जी का कहना है कि बाबा जी की प्रतिमा को लगवाने को लेकर दो साल से परेशान हो रहे है। ये प्रतिमा मितली गांव की हरिजन बस्ती में बनी चौपाल में लगवाना चाहते है।कागजात पूरे होने के बाद भी SDM साहब अनुमति नहीं दे रहे है।और अनुमति ना देना का कारण भी नहीं बता रहे है। संजीव जी का कहना है जब कागजात पूरे है तो ये भेदभाव क्यों।संजीव जी sc,st समाज से भी गुहार लगा रहे है कि वो उनकी मदद करे ये कोई समाज सेवी उनकी मदद करें।हरिजन बस्ती में लगभग समाज के बारह सौ लोग रहते है ।जो चाहते है कि अंबेडकर जी की प्रतिमा लगे ताकि हमारे बच्चे भी उनकी दी हुई शिक्षा पर चले ,और वे प्रतिमा के रूप में हर व्यक्ति के अंदर जीवित रहे।संजीव जी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस बारे में पत्र लिखने की बात भी कही है कि वे योगी जी एवं मोदी जो को पत्र लिखेंगे।