भिंड से प्रयागराज प्रथम पदयात्रा का जगह जगह और पल पल हो रहा स्वागत
भिंड से प्रयागराज प्रथम यात्रा का स्वागत करने के लिए आतुर दिखे धर्म प्रेमी रिपोर्ट अरविंद शर्माभिंड:- भिंड से प्रयागराज पदयात्रा के प्रथम नगर आगमन पर भक्त गणों द्वारा उनके उनके चाहने वालों द्वारा पुष्प हार और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया जा रहा है उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चरितार्थ होता दिखाई दिया। उन्हें देखने के लिए लगभग पूरा गांव उमड़ पड़ता है कुलदीप तोमर का काफिला भारी भीड़ व जगह जगह स्वागत के कारण बहुत धीमा चल पा रहा है और धर्म प्रेमियो के प्यार और अपनत्व के वशीभूत कुलदीप रुक जाते हैं तो युवाओं ने उन्हें घेर लिया, कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था तो कोई उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता था और कई युवा अपने कुलदीप भईया व उनके साथियों से हाथ मिलाने के लिए आतुर नजर आए। उत्तर प्रदेश वासी भी सब की इच्छाओं का सम्मान करते हुए उनके साथ पैदल चले। गौमाता के सेवक कुलदीप को अपने बीच पाकर उत्तर प्रदेश बासी गर्व और हर्ष से उल्लासित थे। कुलदीप ने भी अपने परिवारजनों के स्नेह व आत्मीयता के बदले उन्हें दुलार व सम्मान दिया। चारों ओर गंगा माई,हर हर महादेव जय जय श्री राम के नारों और स्नेह भरे संबोधनों के साथ ऊर्जा व जोश से भरे यह क्षण कुलदीप तोमर और उनके प्रिय साथियों के लिए आनंद और गौरव के क्षण थे। और उत्तर प्रदेश की भूमि पर कुलदीप भईया के प्रति ग्राम वासियों का प्यार और लगाव का अद्भूत मेल है स्वागत करने वालों में जिला - जालौन तहसील - माधौगढ ब्लॉक - रामपुरा ग्राम - जगम्मानपुर में ऋषि सिकरवार ... रानू सेंगर.. अभिमन्यु सेंगर.. बॉबी सेंगर... विराट पांडे धुता... रोहित सेंगर.. प्रधान पतराही... विपिन सेंगर.. पतराही... भूरे महाराज.... गजेंद्र सेंगर... के साथ सैकड़ो भक्त गण उपस्थित थे